हे प्रभु!हे जगन्नाथ! गजब कियो रे प्रशासन! निचले स्तर के कर्मचारीयों को बना दिया पीठासीन, बड़े बड़े अधिकारी को डाल दिया P3,P4 में
इसलिए मशीन नहीं चला पा रहे हैं पीठासीन अधिकारी

जबलपुर यश भारत।कुछ देर पहले यश भारत द्वारा अपने पाठकों के समक्ष खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें की बी एल ओ एवं अधिकारियों की सुस्ती के कारण मशीनों को सही तरीके से ऑपरेट न करने की बात सामने आई थी जहां पर उच्च अधिकारियों और कुछ स्थानीय नेताओं ने जब इस बात पर संज्ञान लिया तो कुछ देर बाद मतदान प्रभावित होने के उपरांत प्रारंभ हुआ। यश भारत में जब इस बारे में पता किया गया तो एक नई बात उभर कर सामने आ रही है कुछ अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि p0 अर्थात पीठासीन अधिकारी के के पद पर किसी जिम्मेदार अधिकारी को न बैठाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निचले स्तर के कर्मचारीयों को ड्यूटी पर लगा दिया जिसके कारण उस स्तर के कर्मचारी मशीन को लगाने में लगभग असक्षम समज्झ आ रहे हैं अब ऐसे जबलपुर प्रशासन का भगवान जगन्नाथ ही मालिक है इसलिए कहते हैं हे प्रभु!हे जग्गनाथ ! गजब है जबलपुर प्रशासन और यहां के निर्वाचन अधिकारी।