राम मंदिर में पहले ही दिन आया 3.17 करोड़ का चढ़ावा

अयोध्या, यशभारत। दर्शन के लिए अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर में पट क्या खुले, यहां भगवान राम के बालक स्वरूप का दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु टूट रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि स्वयं प्रधानमंत्री ने तमाम मंत्रियों से आग्रह किया है कि वे रामलला के दर्शन के लिए फरवरी की महीने में भी यात्रा से परहेज करें। बड़ी बात यह भी है कि 23 जनवरी को श्रीरामलला मंदिर को आम लोगों के लिए पहली बार खोला गया था और पहले ही दिन श्रद्धालुओं ने कड़ी मशक्कत के बाद भगवान के दर्शन तो किए ही, साथ में दिल खोलकर दान भी दिया। पहले दिन रामलला मंदिर में 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया है।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी भक्तों के रामलला के प्रति इस अगाध श्रद्धा को देख अभिभूत है। ट्रस्टी और प्राण प्रतिष्ठा में प्रमुख यजमान के दायित्व का निर्वहन करने वाले डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि 23 जनवरी को पहले ही दिन आया दान काफी महत्व रखता है। ऑनलाइन समर्पण निधि अर्पित करने के लिए रामभक्तों को परिश्रम करना पड़ा। इतनी ज्यादा भीड़ में भी वे धैर्य का परिचय देते हुए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी निष्ठा का प्रदर्शन करना नहीं भूले।