नर्सिंग कॉलेज के रजिस्टार स्टेला पीटर को हटाया: चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई

210

JABALPUR HC 2 1024x576 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर, यशभारत। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता फर्जीवाड़े के घटनाक्रम में एक बार मप्र चिकित्सा विभाग को रजिस्टार को हटाना पड़ा। विभाग की इस कार्रवाई के बाद तय माना जा रहा है कि फर्जीवाड़े में लिप्त जितने भी लोग है उन पर जल्द ही विभाग बड़ी कार्रवाई करेगा। मालूम हो कि स्टेला पीटर के रजिस्टार बनाए जाने को लेकर छात्र नेता अभिषेक पाण्डे ने मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल को शिकायत सौंपी थी जिसमें स्टेला पीटर के कारनामों के सबूत भी दिए गए थे।

211


छात्र नेता अभिषेक पाण्डे ने बताया कि मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार के रूप में स्टेला पीटर को नियुक्त किया है। यह वही स्टेला पीटर हैं जिन्होंने वर्ष 2020-21 की मान्यता प्रक्रिया के दौरान ग्वालियर संभाग मात्र में 46 नर्सिंग कॉलेजों के निरीक्षण कर मान्यता हेतु अनुशंसा की थी लेकिन बाद में ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में 46 में से 16 नर्सिंग कॉलेज अपात्र पाए गए थे और उनकी वर्ष 21-22 की मान्यता समाप्त कर दी गई थी द्य इस घटनाक्रम से साफ था कि नर्सिंग काउंसिल ने जिन्हें मान्यता प्राप्त करने वाले कालेजों के संसाधन का भौतिक निरीक्षण करने भेजा उन्होंने फर्जी रिपोर्ट बनाकर कालेजों को मान्यता दिलाई थी। अब कॉलेजों के गलत पाए जाने पर इन इंस्पेक्टरों पर कार्यवाही के स्थान पर सरकार में उनको पुरस्कृत करना शुरू कर दिया है इसी सूची में पहला नाम स्टेला पीटर का आता है। इन पर यह भी आरोप है कि इनके द्वारा मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में डीन के पद पर होते हुए एक शोध छात्रा के रूप में एक निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लिया गया और गाइड के रूप में ऐसे फैकल्टी को उस कॉलेज में पदस्थ दिखाया गया जो वास्तविकता में वहां थी ही नहीं, बल्कि वो सिर्फ कागजों में ही थी ।

5/5 - (1 vote)