NPS पेंशन की नो टेंशन! मिलेगी हर महीने 50,000 रूपये की पेंशन तो कैसे रहेगा जीवन ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन
NPS पेंशन की नो टेंशन! मिलेगी हर महीने 50,000 रूपये की पेंशन तो कैसे रहेगा जीवन ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन आपको इस सरकारी स्कीम की डिटेल्स के लिए बता देते है की यह नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी स्कीम है। जी हां और उसकी मदद से सैलरी पाने वाले बहुत ही आसानी से रिटायरमेंट की प्लानिंग भी कर सकते हैं। जी हां और अब आपको भी इस स्कीम का फायदा उठाना है तो आपको उसके लिए 18 साल की उम्र से ही इसको शुरु किया जा सकता है। जी हां और उससे आपके पैसे को बढ़ने का अधिक समय भी मिल जाता है और उसमे आप रिटायरमेंट के लिए एक जबरदस्त फंड भी जमा कर सकते हैं। आगे की डिटेल्स आप यहाँ पर देख सकते है।
नेशनल पेंशन सिस्टम से करें रिटायरमेंट प्लानिंग
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की एनपीएस को केंद्र की सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2004 को चालू किया गया था। जी हां और यह शुरुआत में यह मात्र सरकारी कर्मचारियों के लिए थी, फिर यह बाद में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद में देश का कोई भी सख्स रिटायरमेंट के लिए इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
कैसे काम करती है एनपीएस
इसकी जानकारी के लिए बता देते है की एनपीएस एक लॉन्ग टर्म स्कीम है। जी हां और उसको PFRDA के द्वारा चलाया जाता है। और उसमे 18 साल से लेकर के 70 साल तक की उम्र का कोई भी शख्स इन्वेस्ट कर सकता है। जी हां और यह NPS में 60 सालों की उम्र के बाद जमा राशि में 60 फीसदी की राशि को निकाल सकता है। और फिर इसकी बाकी की 40 फीसदी राशि को एनुटी में इन्वेस्ट करना होता है। और आपको यह भी बता देते ही की इस पैसे का यूज़ पेंशन देने के लिए किया जाता है।
जाने क्या मिलेंगे टैक्स बेनिफिट्स
NPS में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट और उसके साथ में सेक्शन 80 सीसीडी1बी के तहत इसमें 50 हजार रुपये तक का बेनिफट्स भी दिया जाता है। जी हां और उसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें मिलने वाली राशि टैक्स मुफ्त होती है।
ऐसे मिलेगी 50 हजार की मंथली पेंशन
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की NPS कैलकुलेटर के मुताबित, अगर 25 साल का व्यक्ति मंथली 6,531 रुपये का निवेश 60 सालों तक करता तो उसको 60 साल के बाद में लगभग से 50 हजार रुपये तक की पेंशन मिलेगी। और आपको यह भी की इस समय में वह 27,43,020 रुपये निवेश करेगा और 2,50,02,476 रुपये जमा हो जाएगा। जिसमे उसको 2,22,59,456 रुपये का फायदा होगा।
यह भी पढ़े;-
NPS पेंशन की नो टेंशन! मिलेगी हर महीने 50,000 रूपये की पेंशन तो कैसे रहेगा जीवन ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन