अब एमपी को मिलने जा रही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बरेली-मुंबई के बीच बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलेगी, शीघ्र होगा स्पीड ट्रायल

अब एमपी को मिलने जा रही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बरेली-मुंबई के बीच बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलेगी, शीघ्र होगा स्पीड ट्रायल
भोपाल/नई दिल्ली. रेलवे ने नार्दर्न रेलवे को 16 डिब्बों की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रैक आवंटित कर दिया है. यह ट्रेन बरेली से मुंबई के बीच मध्य प्रदेश के बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलेगी. रेलवे शीघ्र ही इस रेल मार्ग पर इस ट्रेन का स्पीड ट्रायल करने जा रहा है. जिसके बाद इसके चलाने की फाइनल तारीख घोषित होगी.
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के संचालन के लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-मुंबई रूट पहले ही तय किया जा चुका है। वंदे भारत स्लीपर में एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास कोचों में 823 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा होगी। वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिलेगी और कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी।