New Debit Credit Card Rules यूजर्स को मिलेगा बम्फर लाभ RBI ने रखा कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का प्रस्ताव जाने डिटेल्स
New Debit Credit Card Rules यूजर्स को मिलेगा बम्फर लाभ RBI ने रखा कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का प्रस्ताव जाने डिटेल्स आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की यूजर्स की परेशानियों को देखते हुए अब RBI ने आए दिन नियमों में कुछ न कुछ बदलाव तो यह करते ही रहता है। जी हां यह इसी क्रम में आरबीआई एक ड्राफ्ट लाने की तैयारी कर रहा है,जी हां उसके बाद डेबिट- क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों की परेशानी भी बहुत ही कम हो जाएगी। जी हां यह ग्राहकों को देगा बम्फर फायदा।
यह बदलाव करने जा रहा है आरबीआई
आपको जानकारी के अनुसार यह बता देते है, की अब इस समय में अलग अलग कंपनियों के कार्ड के लिए अलग-अलग पेंमेंट नेटवर्क बने हुए हैं। जी हां उसके ही चलते यूजर्स को बहुत सारी परेशानी को झेलना पड़ता है। जी हां यह नेटवर्क कंपनियों की मोनोपॉली बनी हुई है।जो की अब रिजर्व बैंक कंपनियों की इसी मनमानी को खत्म करने के लिए नया नियम बनाने जा रहा है।उससे एक ही नेटवर्क पर हर कार्ड का उपयोग किया जायेगा।
कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी क्या है
आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी क्या है। तो आपको जानकारी के लिए यह बता देते है की कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का मतलब उपभोक्ताओं की अपने कार्ड खातों को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में स्थानांतरित करने की क्षमता से है।जी हां यह जैसे हम एक ही फोन नंबर रखते हुए अपने मोबाइल सेवा प्रदाताओं को बदल सकते हैं, जी हां कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी कार्डधारकों को एक अलग भुगतान नेटवर्क पर स्विच करते समय अपने मौजूदा कार्ड खाते, शेष राशि और क्रेडिट इतिहास को बनाए रखने की अनुमति देती है।
आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की इसमें ग्राहकों को कैसे फायदा होता है।जी हां यदि आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड और वीजा कार्ड दोनों है। आपको बता देते है की ऐसा कई बार देखा गया है, कि जब आप पेमेंट करना चाहते हैं तो दुकानदार के पास उस बैंक का पेमेंट नेटवर्क नहीं होता है।जी हां उससे आपको दिक्क्त होती है।आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की इसकी मुख्य वजह यह है की अलग अलग नेटवर्क पेमेंट सिस्टम। जी हां रिजर्व बैंक के नए नियम के बाद में चाहे मास्टर कार्ड हो, वीजा कार्ड या तो फिर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड या फिर भारत सरकार का रुपे कार्ड हो। जो की हर जगह हर नेटवर्क आपका पेमेंट स्वीकार किया जाएगा।
यह भी पढ़े ;-
Tomato Price Increase:सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी,टमाटर के रेट में आने वाली है भारी कमी,जानें पूरी खबर
आसान होगा सपनों का आशियाना बनाना,सीमेंट सरिया के रेट में हुई भयंकर गिरावट,देखिए ताजा रेट
Itel S23 स्मार्टफोन आ रहा है कम कीमत में, 16GB RAM और 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार एंट्री