रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय ने गंवाई जान, एजेंट ने धोखा देकर पुतिन की सेना में करवा दिया था भर्ती

रूस-यूक्रेन युद्ध में हैदराबाद के एक शख्स की मौत हो गई है. शख्स की पहचान मोहम्मद असफान के रूप में हुई, जो रूसी सेना के साथ यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहा था. बताया जा रहा है कि उसे उसके एजेंट ने धोखे से रूसी सेना के साथ लड़ने के लिए सहायक के रूप में भर्ती किया था.
30 वर्षीय मोहम्मद असफान ने रूसी सेना के लिए काम करते हुए अपनी जान गंवाई. एजेंट ने कथित रूप से अन्य लोगों के साथ असफान को भी सहायक के रूप में युद्ध के मैदान में धकेल दिया था. उसके घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. रूस यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है और इस बीच रूसी सेना के लिए काम करने वाले भारतीयों की खासा चर्चा है.
कुछ हफ्ते पहले ही खबर आई कि दर्जनों भारतीय को रूसी सेना के साथ जंग लड़ने के लिए सहायक के रूप में धोखे से भर्ती किया गया था. उन्हें यूक्रेनी सेना के खिलाफ फ्रंटलाइन पर तैनात कर दिया था.
मोहम्मद असफान की ही तरह और भी दर्जनों भारतीय रूसी सेना के साथ यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं. भारी संख्या में भारतीय भी सालों से रूस में रह रहे हैं, जिन्हें कम से कम 100 भारतीय नागरिकों को रूसी सेना में भर्तीय किया गया था. यह आंकड़े खुद रूस ने सार्वजनिक किया था लेकिन संभावना है कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.