National Lok Adalat.नगर निगम मुख्यालय सहित सभी संभागीय कार्यालयों में 13 को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत
अधिक से अधिक करदाताओं को मिलेगा छूट का लाभ
जबलपुर,यशभारत। शासन के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर निगम द्वारा दिनांक 13 जुलाई शनिवार को मुख्यालय सहित सभी 16 संभागीय कार्यालयों में किया जा रहा है।
इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ”अन्नू, एम.आई.सी. सदस्य एवं राजस्व प्रभारी डॉ सुभाष तिवारी एवं निगमायुक्त प्रीति यादव ने राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि करदाताओं को अधिक से अधिक लाभ मिले इस हेतु सभी संभागीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं करसंग्रहिता सभी करदाताओं से दूरभाष पर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुए बिलों का वितरण करें और बकाया करों की राशि लोकअदालत के दौरान जमा कराने और छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की पहल करें। उन्होंने उक्त कार्य अनिवार्य रूप से करने के लिए सख्त निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि लोक अदालत में अधिभार में करदाताओं को छूट मिलेगी। आयोजित नेशनल लोक अदालत में शहर के सम्माननीय करदाताओं को अधिक से अधिक छूट का लाभ मिले ,इसके लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर निर्देश दिये हैं।
०००००००००