आई जी उमेश जोगा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता,  लगभग 4 करोड 50 लाख मूल्य की 86 किलोग्राम हशिश जप्त |

IMG 20230901 WA0049

जबलपुर यश भारत।म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस महानिदेशक, सुधीर सक्सेना के निर्देश पर माफियाओं एवं नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु वीडियों कॉफेसिंग एवं जिले के भ्रमण के दौरान निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा “आपरेशन प्रहार” के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 6अक्टूबर2020 की दरमियानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर घेराबंदी कर एक Renault Duster क्रमांक TN 05-AW-0965 और एक Tata Zest क्रमांक UP 78-FD-5857 से अवैध मादक पदार्थ 117 किलोग्राम “हशिश” जप्त कर तस्करी में लिप्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अवैध मादक पदार्थ “हशिश” को नेपाल बार्डर से स्मगल करके उत्तरप्रदेश के रास्ते चेन्नई की ओर ले जाया जा रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूछताछ में हुआ खुलासा -अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन उमेश जोगा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों की धरपकड़ एवं लंबे समय से फरार वारंटियों की तलाश हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पूर्व से फरार आरोपियों की धरपकड से पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि वर्ष 2020 के जिला अंतर्गत जप्त की गई हशिश” के प्रकरण में आरोपियों द्वारा उक्त वाहनों में और “हशिश”” छिपा कर रखी गयी है जो तत्समय जप्त नही हो सकी है।

कार में छुपा रखी थी हशिश-जानकारी प्राप्त होते ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से अनुमति उपरान्त आरोपी संजय यादव निवासी कानपुर, कार्तिक निवासी चेन्नई, रवि सिंह यादव निवासी कानपुर, सुनील कुशवाहा निवासी मिर्जापुर, भरत कुमार निवासी चेन्नई, तरूण कुमार सिंह निवासी कानपुर एवं वासुदेवन निवासी चेन्नई एवं (DRI) के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए मैकेनिकल जांच कराई गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि Renault Duster क्रमांक TN-05-AW-0965 के पीछे के गेट के अंदर जगह बनाकर एवं वाहन के नीचे के तरफ लोहे की चादर का बाक्स बनाकर “हशिश” छिपा कर रखी गयी थी। वाहन की जांच के दौरान तलाशी लेने पर 62 पैकेट कुल 48471 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 24235500 रूपये जप्त की गयी। इसी प्रकार Tata Zest क्रमांक UP-78-FD-5857 नीचे बाक्स बनाकर एवं वोनट एवं सामने वाले कॉच के बीच जगह बनाकर “हशिश” छिपा कर रखी गयी थी। वाहन की मैकेनिकल जांच के दौरान 56 पैकेट कुल 37.884 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 18942000 रूपये रूपये है जप्त की गयी है। इसप्रकार कुल 118 पैकेट जिनमें लगभग 86 किलोग्राम “हशिश’, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड 50 लाख है जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

कार्यवाही में मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी नरसिंहपुर, मोनिका शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्टेशनगंज, निरीक्षक जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, गौरव चाटे, उप निरीक्षक प्रकाश पाठक, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र, प्रधान आरक्षक जागेश्वर बघेल, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद माघवे, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक रोहित चंपुरिया, आरक्षक प्रशांत राजपूत, आरक्षक लक्ष्मी नगपुरे एवं आरक्षक विवेक की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस महानिदेशक, सुधीर सक्सेना द्वारा नरसिंहपुर पुलिस द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी है।

 

 

 

5/5 - (1 vote)