खमरिया में युवक की हत्या: पुरानी रंजिश पर वारदात

जबलपुर,यशभारत। खमरिया थानांतर्गत वर्धा घाट में शातिर बदमाश की तीन युवकों ने बीती देर रात सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम दो भाईयों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिया है। वारदात के बाद तीनों हत्यारे बेखौफ होकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू की। हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात बदमाश गोपाल साहू के उपर तीन युवकों ने हमला कर दिया जिससे उसकी हत्या हो गई है। खमरिया थाना पुलिस से हत्यारों के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि अभी किसी भी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बहरहाल वारदात के बाद सभी तीनों हत्यारे फरार हैं जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।