धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या,खून से लथपथ मिली लाश,घटना से सनसनी, पुलिस पड़ताल में जुटी*
जबलपुर यशभारत। बीती रात बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 50 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया उक्त घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
उक्त घटना के संबंध में बरगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगरी निवासी 50 वर्षीय मुकेश झरिया पिता स्वर्गीय फूलचंद झरिया टपरिया बनाकर कर रहता था रात में अज्ञात हमलावर उसके घर पहुंचे और उन्होंने धारदार हथियार से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया आज सुबह वृद्ध की लाश खून से लतपथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों को भीड़ एकत्रित हो गई। वृद्ध की हत्या किन कारणों से की गई पुलिस द्वारा तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना को जांच में लेने के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।