Multibagger Stocks 2023 वन्दे भारत की स्पीड से दौड़ रहा बीएसएल लिमिटेड का शेयर, मिल रहा दनादन रिटर्न खरीददारों की उमड़ी भीड़
Multibagger Stocks 2023 वन्दे भारत की स्पीड से दौड़ रहा बीएसएल लिमिटेड का शेयर, मिल रहा दनादन रिटर्न खरीददारों की उमड़ी भीड़ आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की शेयर बाजार में पैसा लगाना किसी जोखिम से कम नहीं है जी हां और इस बाजार में लोग अपनी किस्मत को चमकाने के लिए इन्वेस्ट करते है कुछ शेयर तो ऐसे होते है जो की आपको लखपति बना देते है लेकिन बहुत से शेयर ऐसे भी होते है जो किआ पको रोडपति बना देते है। जी हां आपको आज ऐसे ही एक शेयर के बारे में बता रहे है जो की कुछ ही समय में मालामाल कर रहा है और कोरोना काल के समय में 13 मार्च 2020 को 22 रुपए का निचला लेवल देख लेने वाली बीएसएल लिमिटेड के शेयरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां और लगभग 176 करोड रुपए के बाजार कैप वाली बीएसएल लिमिटेड के स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 236 रुपये है जबकि 52 वीक का निचला लेवल 111 रुपए है। जी हां और शेयर बाजार के पैसा लगाने वाले को कुछ ही दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली स्मॉल कैप कंपनी बीएसएल लिमिटेड ने ₹20 के स्तर से 173 के स्तर तक निवेशकों को 750 फीसदी का तगड़ा रिटर्न भी दे दिया है। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट में देख सकते है।
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की बीएसएल लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान करने की जानकारी भी दी है। जी हां और इस कंपनी के शेयर 21 सितंबर 2023 के बाद में एक्स डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। जी हां और यह शुक्रवार को शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद में बीएसएल लिमिटेड के शेयरों में 1.39 फ़ीसदी की गिरावट को दर्ज किया था, जिसमे यह ₹170 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
और उसके पिछले 5 दिन में बीएसएल लिमिटेड के शेयर ने इन्वेस्टर्स को तीन फीसदी का बम्फर रिटर्न भी दिया है। जी हां और पिछले 6 महीने में बीएसएल लिमिटेड के शेयर से इन्वेस्टर्स को 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। जी हां और पिछले 1 साल में पैसा लगाने वाले को 41 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। और बीएसएल लिमिटेड के शेयर ने पिछले 5 साल में पैसा लगाने वाले की पूंजी तीन गुना कर दिया है। BSL Limited के शेयर 27 मार्च 2020 को 18 रुपए के निचले लेवल से अब तक 900फीसदी का रिटर्न देकर ₹170 के स्तर को पार कर चुके हैं।
और यह भी बता देते यही की मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली यह स्मॉल कैप स्टॉक BSL Limited ने यह भी कहा है कि 28 सितंबर को कंपनी की 52वीं एजीएम होने वाली है। जी हां और शुक्रवार शाम 4:00 बजे होने वाली इस एजीएम में डिविडेंड की भी घोषणा की जा सकती है। जो की गुरुवार 21 सितंबर को कंपनी ने डिविडेंड देने के लिए कट ऑफ डेट की घोषणा की है।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
नाबालिग को गेट पर लटकाकर 3 KM दौड़ाई कार:100 की स्पीड में सड़कों पर घुमाते रहे
Multibagger Stocks 2023 वन्दे भारत की स्पीड से दौड़ रहा बीएसएल लिमिटेड का शेयर, मिल रहा दनादन रिटर्न खरीददारों की उमड़ी भीड़