जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नाबालिग को गेट पर लटकाकर 3 KM दौड़ाई कार:100 की स्पीड में सड़कों पर घुमाते रहे
इंदौर में बदमाशों ने एक नाबालिग को स्कॉर्पियो के गेट से लटकाकर 100 की स्पीड में गाड़ी दौड़ा दी। नाबालिग चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी। करीब तीन किलोमीटर बाद उसे छोड़ा।
वारदात बुधवार रात करीब 12.30 बजे स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल के पास की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग की महिला मित्र को कट मारकर निकले थे। वह उन्हें समझाने गया था। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने इस हरकत को अंजाम दिया।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर स्कॉर्पियो (एमपी 17 सीबी 6583) में बैठे सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सारस्वत लॉ और अमन बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। दोनों सतना के रहने वाले हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों पुलिस की गिरफ्त में है। आर्यन अभी फरार है।