देश
Trending

गर्मी से मिलने वाली है राहत:मध्य प्रदेश सहित भारत की इन राज्यों में होने वाली है भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। एक साथ पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण बादलों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। इससे तापमान में बीते चौबीस घंटे में करीब एक डिग्री के आसपास गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। इधर बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती सिस्टम बना है।

इससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से बादल छाएंगे और दिन के तापमान में कुछ कमी आएगी। इसका असर दो से तीन दिन तक रहने की उम्मीद है। इस दौरान 19 को बारिश के आसार बन रहे हैं। दारीसाई मौसम विभाग के अनुसार एक साथ दो सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है।

इधर घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न इलाके में अब भी गर्मी के तेवर तीखे हैं। रात का पारा 26 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि माैसम विभाग ने 13 अप्रैल काे आंधी, बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके उलट दिनभर तेज गर्मी का असर रहा। हालांकि तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने फिर से आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है। 18-19 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

Also Read:JABALPUR NEWS- जबलपुर में सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा भारत वर्ष पहले भी था आज भी है, बाद में भी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu