जबलपुर मझगवां में फसल काटने गई युवती के साथ छेडख़ानी

जबलपुर ,यश भारत। मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने खेत की फसल काटने के लिए गई एक युवती के साथ दो मनचलों ने छेडख़ानी कर दी । युवती ने किसी तर िउनसे पीछा छुड़ाया और भागकर घर आई । परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराने के बाद दोनों ं के विरुद्ध पुलिस में अपराध दर्ज कराया गया पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।ं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोड़ा मकुर गांव की रहने वाली एक 18 वर्षीय आदिवासी युवती खेत में लगी कुटकी की फसल काटने के लिए गई हुई थी इसी दौरान दुबयारा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र यादव 27 वर्ष एवं जागेश्वर कोल मौके पर पहुंचे और युवती को अकेला जानकर उसके साथ बुरी नियत से छेडख़ानी करने लगे युवती ने जोर जोर से आवाज लगाई तो दोनों मौके से भाग खड़े हुए बाद में घर आकर उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।