ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में मोहन यादव ने CM पद की शपथ ली:मंच पर मोदी मौजूद; देवड़ा ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहा है। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण कर रहे हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनको शपथ ग्रहण कराएंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत 11 स्टेट के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए हैं।

मोहन यादव ने बुधवार को कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं।’ शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया…।’

चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बाद शिवराज ने X अकाउंट पर लिखा था, ‘राम-राम।’

शपथ ग्रहण समारोह अपडेट्स…

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे। इसके बाद जेपी नड्‌डा भी भोपाल पहुंचे।
  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।
  • नवनियुक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, ‘मेरी प्राथमिकता हमारी विकास परियोजनाओं की गति को दोगुना करना होगा।’

Related Articles

Back to top button