बोगदा पुल के पास होगा मेट्रो स्टेशन स्टेशन का निर्माण , रुट बदला – भारत टाकीज एवं प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर जिंसी धर्मकांटा मैदा मिल मार्ग रहेगा बंद..

बोगदा पुल के पास होगा मेट्रो स्टेशन स्टेशन का निर्माण , रुट बदला
– भारत टाकीज एवं प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर जिंसी धर्म कांटा मैदा मिल मार्ग रहेगा बंद
भोपाल यशभारत।
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत बोगदा पुल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने मार्ग में परिर्वतन किया है। २८ मई से लेकर २७ मई २०२५ तक यतायात डायवर्सन प्लान जारी किया गया है। नगरीय पुलिस भोपाल ने लोगों से कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें।
इन मार्गों पर रहेगा बदलाव
– प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी/मध्यम/बस वाहन के लिए प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टॉकीज एवं प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर जिंसी धर्म कांटा, मैदा मिल की ओर आने-जाने वाला मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा।
– हल्के व दो पहिया वाहन के लिए बोगदा पुल से शिव मंदिर रोड (जिंसी के सामने) तक का एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा।
भाारी/मध्यम/बस वाहन के लिए –
– प्रभात चैराहा से बोगदा पुल होकर भारत टॉकीज अथवा रेलवे स्टेषन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन करने के लिए प्रभात चैराहा-परिहार चौराहा (अशोका गार्डन) – 80 फीट रोड स्टेशन बजरिया तिराहा-भारत टॉकीज ओव्हर ब्रिज-संगम टॉकीज तिराहा होकर भारत टॉकीज एवं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
– भारत टॉकीज अथवा रेलवे स्टेषन प्लेटफॉर्म नंबर 6 से प्रभात चैराहा की ओर आवागमन करने के लिए संगम टॉकीज तिराहा-भारत टॉकीज ओव्हर ब्रिज-स्टेशन बजरिया तिराहा-80 फीट रोड परिहार चैराहा(अषोका गार्डन) से प्रभात चैराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
हल्के वाहन/दो पहिया वाहन
– बोगदा पुल से भारत टॉकीज आने-जाने वाले वाहन बोगदा पुल से षिव मंदिर (जिंसी के सामने) तक एक तरफ के मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।