
जबलपुर यश भारत। बारिश के चलते सड़कों के गढ्ढों पर पानी भर जाता है जिसके चलते आए दिन वाहन दुर्घटनाएं सामने आ रही है इसी कड़ी में जीरो डिग्री रोड स्थित प्रिंस विराज होटल के सामने पानी से भरे घंटे में एक युवती गड्ढे में गिर गई जिसके बाद बहुत देर तक सड़क में बेहोश होकर पड़ी रही तभी वहां से निकल रहे कांग्रेस नेता रविंद्र गौतम ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर सक्रियता दिखाते हुए युवती को अपनी गाड़ी में घायल अवस्था में निजी अस्पताल ले गए ,इसी सक्रियता के चलते युवती की स्थिति खतरे से बाहर बनी हुई है।
शहर सड़कें बहने लगी
मानसून की अभी तक एक-दो बारिश ही ठीक से हुई है, जिसमें ही शहर की सड़कें बहने लगी हैं। बारिश का पानी उतरने के बाद अलग-अलग इलाकों में सड़कें धंसी नजर आईं हैं। बारिश ने निगम, जेडीए के काम की गुणवत्ता की बखिया उधेड़ कर रखी दी और सड़कों को छलनी कर दिया।जिले में बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद भी विजयनगर नगर के एकता चौक से ज़ीरो डिग्री रोड तकअत्यंत जर्जर होने से नागरिक परेशान है। आलम यह है कि लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। लगभग 50 मीटर तक सैकड़ो गड्ढे बन चुके हैं तथा जल जमाव से नागरिक परेशान हैं।