JABALPUR NEWS: सिग्नल पर खड़े 2 किशोरो को मेट्रो बस ने पीछे से मारी टक्कर
सिग्नल पर खड़े 2 किशोरो को मेट्रो बस ने पीछे से मारी टक्कर
– तैयब अली चौक का मामला, एक की मौत दूसरा गंभीर
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत तैय्यब अली चौक में ट्रैफिक सिग्नल में खड़े दो लोगों को बेकाबू मेट्रो ने कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरा को रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर युवक के साथियों ने विक्टोरिया अस्पताल की सुविधाओं को लेकर आरोप लगाए है उनका कहना है कि यहां कोई सुविधा नहीं है समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक क्राइस्ट चर्च स्कूल की तरफ से आ रही मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 बीए 1232 ने तैय्यब अली चौक पर सिग्नल में खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक चला रहे युवक का सिर बस के अगले पहिए के नीचे आ गया है। बाइक पर पीछे बैठा युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया। तत्काल युवकाें को बस के नीचे से उठाया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। विक्टोरिया अस्पताल में निहाल की मौत हो गई जबकि सोहेल गंभीर रूप से घायल होने के कारण निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों मंडी मदार टेकरी एवं मिलौनी गंज के रहने वाले हैं।
विक्टोरिया में नहीं मिल पाया उपचार
इस मामले में सोहेल एवं निहाल के दोस्त ने बताया कि हादसा होने के बाद दोनों को तुरंत उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उन्हें ना तो उपचार मिल पाया और ना ही दूसरे अस्पताल ले जाने एंबुलेंस की व्यवस्था हो पाई। इसके बाद उन्हें मजबूरन ऑटो के सहारे शहर के निजी अस्पताल जाया गया। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने के बाद भी मौके पर कोई डॉक्टर न होने के कारण एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।