देश

औरंगाबाद में फैक्ट्री में भीषण आग, आग में जिंदा जले 6 मजदूर

छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में रविवार तड़के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग किन कारणों के चलते लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इसकी चपेट में आकर छह कर्मचारियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में फंस चुके थे 6 कर्मचारी
फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि वे रोज की तरह अपने काम पर लगे हुए थे कि अचानक तड़के सुबह फैक्ट्री में आग लगी और तेजी से फैल गई। इसमें 6 कर्मचारी आग की ऊंची लपटों में फंस गए। घटना में मृत हुए 4 कर्मचारियों की पहचान भुल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख और मगरूफ के रूप में हुई है। वहीं दो की शिनाख्तगी के प्रयास जारी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu