Maruti की मजबूती के लिए मशहूर अब Celerio का कंटाप लुक, अपग्रेटेड इंजन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ, देखिये माइलेज

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Maruti की मजबूती के लिए मशहूर अब Celerio का कंटाप लुक, अपग्रेटेड इंजन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ, देखिये माइलेज जी हाँ अब आज के समय में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीएनजी कारें सबसे ज्यादा नजर आती हैं। साथ ही अब मारुति ने अपनी नई Celerio को बाजार में पेश कर दी है। जिसके चलते अब मार्केट में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन दिया जा रहा है चलिए जानते है इसके बारे में,,
यह भी पढ़े :- BMW की शानदार बाइक के लुक से लड़को को कर रही है दीवानी, दनदनाते फीचर्स और सुपर माइलेज के साथ देखे कीमत

Maruti Celerio के पॉवरफुल फीचर्स डिटेल्स
Maruti Celerio के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। सेगमेंट में पहली बार हिल होल्ड असिस्ट के साथ साथ इसमें ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।
यह भी पढ़े :- Aadhaar Card धारक आज ही करे ये काम, नहीं तो आपको सरकारी सुविधा का नहीं मिल पायेगा फायदा तुरंत जानें कैसे करे ये अपडेट

Maruti Celerio का अपग्रेटेड इंजन डिटेल्स
मारुति की इस Maruti Celerio के दमदार इंजन शामिल किया गया है। इस कार 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज इंजन दिया गया है। साथ ही सीएनजी वेरिएंट 57 पीएस और 82 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 65 पीएस और 89 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
यह भी पढ़े :- KTM 390 Duke की शानदार बाइक देगी अब रॉयल एनफ़ील्ड मुँह तोड़ जवाब,देखिये खास वाला अनोखा रूप

Maruti Celerio की जानिए कीमत
नई Maruti Celerio की कीमत आपको कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि पेट्रोल वर्जन के लिए है। साथ ही सेलेरियो के सीएनजी वर्जन की कीमत 6.74 लाख रुपये है। इसके साथ ही सेलेरियो के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये है। ये आपको अभी से कलर ऑप्शन भी दिए गए है।
यह भी पढ़े :- खतरनाक वाले Sporty लुक्स में अब KTM की बजायेंगी बैंड, Yamaha की बाइक फर्राटेदार फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत