भोपाल

सहकारी बैंक की मैनेजर और बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र व चेन लूटी -अज्ञात बाइक सवारों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस, कोलार में तीसरी वारदात

सहकारी बैंक की मैनेजर और बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र व चेन लूटी
-अज्ञात बाइक सवारों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस, कोलार में तीसरी वारदात
भोपाल, यशभारत।
कोलार थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदातों का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों हुई लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडऩे में पुलिस अब तक नाकाम रही है। इसी बीच कल शाम बाइक सवार बदमाशों ने कोलार इलाके में ही नर्मदापुरम जिला सहकारी बैंक की मैनेजर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमशों ने उनका पीछा कर गले से डेढ़ लाख रूपए कीमत का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया, जबकि एफआईआर में पुलिस ने मंगलसूत्र की कीमत महज 90 हजार रूपए बताई है। इधर, अवधपुरी इलाके में भी बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्धा से पता पूछने के बहाने गले से सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक इंग्लिश विला कोलार निवासी करूणा रघुवंशी पति राहुल रघुवंशी(28) नर्मदापुरम जिला सहकारी बैंक में मैनेजर हैं, जबकि उनके पति राहुल एमबीईबी बैरागढ़ चीचली में जूनियर इंजीनियर हैं। करूणा ने बताया कि वह रोजाना नर्मदापुर अपडाउन करती हैं। कल शाम को वह नर्मदापुरम से रानी कमतापति रेलवे स्टेशन पहुंची और सीधे नेहरू नगर में रहने वाली अपनी मां के घर पहुंची। जहां अपनी स्कूटी लेकर चूना भट्टी होते हुए घर जा रहीं थी। तभी चूना भट्टी स्थित हल्क जिम के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दो-तीन बार उन्हें ओवर टेक किया। यह देख करूणा ने बैरागढ़ चीचली पुलिया के पास शमा करीब सवा सात बजे जैसे ही उन्हें साइड दिया, बाइक सवार बदमाशों आगे आए और उनके गले से सोने का डेढ़ तोला वजनी मंगलसूत्र छीना और मदर टैरेसा स्कूल की ओर भागे, करूणा ने अपनी स्कूटी से बदमाशों को पीछा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा कर फरार हो गए। इसके बाद फरियादिया ने फोन पर पति को सूचना दी और घर पहुंची। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंच कर लूटपाट की वारदात की सूचना दी और मंगलसूत्र के डेढ़ लाख का बिल देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

कोलार में लूटों का सिलसिला-
शहर के कोलार क्षेत्र में लूटपाट का सिलसिल जारी है। इस इलाके घर हो या सडक़ हर जगह बाइक सवार बदमाशों का आतंक फैला हुआ है। वहीं पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडऩा तो दूर आरोपियों का सुराग लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है। इन दो वारदातों में बदमाशों ने चाकू और कट्टे का इस्तेमाल कर फरियादियों को डराया और वारदात को अंजाम दिया।

केस-1,
05 अगस्त बिजली विभाग के कर्मचारी बनाकर दानिशकुंज निवासी पुष्पा वर्मा पति गोविंदकांत(78) के घर में दाखिल हुए अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दंपति को डराया-धमकाया और झूमाझटकी कर वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अब भी बेसुराग हैं।

केस-2,
28 अगस्त, बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू अड़ा कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जय कृष्ण पाल से नगदी 2500 रूपए लूट लिए थे और विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गए थे। अब तक कोलार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है।

पता पूछा और वृद्ध के गले से चेन झपटी-

अवधपुरी इलाके में गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। थाना पुलिस के मुताबिक क्रस्टल आईडियल सिटी मल्टी स्टोरी निवासी अनुसुईया पति स्वर्ण सिंह रामटेक(77) गृहणी हैं। गुरूवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से पैदल टहलने निकली थी। जब वह कॉलोनी के बाहर पहुंची, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे और पिपलानी जाने का रास्ता पूछा, जैसे ही वृद्धा ने उन्हें रास्ता बताया आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गए। वारदात के अगले दिन वृद्धा ने थाने पहुंच कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button