जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
खनिज और पुलिस विभाग की रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई: ग्वारीघाट के ललपुर में रेत से भरी 25 नाव को नष्ट किया

जबलपुर, यशभारत। खनिज और ग्वारीघाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ललपुर घाट में अवैध रेत की 25 नाव को नष्ट कर दिया। पुलिस और खनिज विभाग की दबिश से ललपुर घाट में भगदड़ की स्थिति बन गई, रेत माफिया अपनी-अपनी नाव छोड़कर भाग खड़े हुए।
ग्वारीघाट पुलिस को सूचना मिली कि ललपुर घाट में बड़ी मात्रा में रेत निकाली जा रही है और यह सिलसिला काफी से चल रहा है। सूचना मिलते ही ग्वाीघाट थाना एसआई रितु उपाध्याय, एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर और आरक्षक मुकेश को लेकर मौके पर पहुंची तो देखा कि भारी मात्रा में नावों से अवैध रेत निकाली जा रही है। रेत निकाले जाने की सूचना खनिज विभाग अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारियों की मौजूदगी में ग्वारीघाट पुुलिस ने अवैध रेत से भरी 25 नावों को नष्ट कर दिया।