जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
पटाखे की तरह फटे सिलेंडर, कई गाड़ियां जलकर राख

जयपुर,एजेंसी। राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास मंगलवार रात एक ट्रक से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई। टक्कर के बाद गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए। हादसे में 2-3 लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से कुछ वाहन भी प्रभावित हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का भयावह मंजर
घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के निकट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था। ढाबे के पास मौजूद विनोद ने को बताया, “एक अन्य ट्रक ने एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं। उस ट्रक के चालक को घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल ले जाया गया।”

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इसी हाईवे पर जयपुर के भांकरोटा के पास रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम
घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के निकट हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करना है। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसएमएस अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है।

CM भजनलाल ने जताया दुख
सीएम भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर दमकल एवं आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने लिखा, “इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से कामना करता हूं।”







