भोपाल

वाजपई नगर मल्टी में हुई महा आरती, खीर का किया वितरण 

वाजपई नगर मल्टी में हुई महा आरती, खीर का किया वितरण 

1759223671 WhatsApp Image 2025 09 30 at 13.47.39

 

भोपाल यशभारत। ईदगाह हिल्स स्थित वाजपई नगर मल्टी में मंगलवार को एक साथ पाँच स्थानों पर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। जिसने पूरे इलाके को धार्मिक उल्लास से भर दिया। झंडा चौक पर आयोजित मुख्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सडक़ों पर उतरे और श्रद्धापूर्वक माता का आशीर्वाद लिया।

आरती में उत्तर विधानसभा के विधायक आतिफ अकील भी शामिल हुए और उन्होंने इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पूरे आयोजन का सबसे प्रेरणादायक पहलू बना सांप्रदायिक एकता का अद्भुत नजारा। प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी मुस्लिम युवाओं को सौंपी गई थी। इन युवाओं ने न केवल अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, बल्कि उन्होंने अपनी तरफ से विशेष रूप से खीर बनाकर माता को भोग लगाया और भक्तों में वितरित किया। महा आरती और प्रसाद वितरण के बाद, महिलाओं और बहनों ने देर रात तक डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया, जिससे पूरा माहौल धार्मिक उल्लास और सामुदायिक आनंद में डूब गया।

1759223707 WhatsApp Image 2025 09 30 at 09.48.01

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button