जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मदन महल जीआरपी ने पकड़ी तीन लाख की चांदी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यशभारत/

शासकीय रेल पुलिस रेंज जबलपुर में आने वाले सभी थाना चौकी को त्योहारों के मद्देनजर स्टेशन एवं प्लेटफार्म ट्रेनों में अपराध की रोकथाम व सघन चेकिंग चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती शशि धुर्वे के मार्ग दर्शन में रेलवे स्टेशन जबलपुर व मदन महल में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रेलवे स्टेशन मदन महल में दौरान चेकिंग मुखविर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उम्र करीवन 50 वर्ष श्रीधाम एक्सप्रेस के पीछे तरफ रेलवे स्टेशन श्रीधाम से ब्राउन कलर के बैग में चांदी लेकर जबलपुर की ओर आ रहा है,की सूचना तस्दीक पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला, जो ब्राउन कलर का बैग लिए हुए मिला, जिससे पूछताछ की गई तो अपना नाम मनोज कुमार सोनी पिता का नाम नन्हेंलाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी गोटेगांव का रहने वाला बताया पूछने पर की बैग में क्या है तो पुलिस को गुमराह करने लगा जिस पर मौके के गवाह के समक्ष बैग की तलाशी ली गई तो अपने कब्जे में लगभग 4 किलो चांदी कीमती लगभग ₹ 3,00000/ की रखे मिला, चांदी रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ किया गया, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया ना ही कोई विल, रसीद व दस्तावेज पेश किया, जिस पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 102 जा फौ के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कार्रवाई की सूचना मजिस्ट्रेट माजाज को दी गई हालात वरिष्ठ अधिकारियों को बताए गए

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*

इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी राजेश राज, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी ,आरक्षक अमित, मनीष शर्मा ,की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button