जबलपुर में हैवानियत की हदें पारः महिला के कपड़े फाड़े, भाई का किया अपहरण !
केंट में रहने वाली महिला ने एसपी को सुनाई व्यथा, आरोपी के भाई पुलिस में इसलिए कार्रवाई नहीं होती

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर केंट सदर क्षेत्र में हैवानियत की हदें पार हो गई है, दबंगों ने पहले एक महिला के सबके सामने कपड़े फाड़े फिर उसे धमकाने के लिए भाई का अपहरण कर लिया। हैरानी तो तब हुई जब पीड़िता कंेेट थाने पहंुची शिकायत दर्ज कराई परंतु पुलिस कर्मियों ने जो घटना हुई उसे छोड़ बाकि सभी मामलों की धाराएं लगाकर शिकायत दर्ज की। जब घटना को लेकर पुलिस का सहयोग नहीं मिला तो पीड़िता पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के पास पहंुची और अपनी आपबीती सुनाई।
पीर जी का बगीचा, वार्ड नं 3. सदर केन्ट, थाना केन्ट निवासी वेदांशी खरे ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह अपने माता-पिता, पुत्री कई सालों से केंट सदर में निवासरत हूँ। पड़ोस में किराये के मकान में रहने वाले द्वारा घर में घुसकर गंभीर भद्दी गालियां देकर लात घूंसो से मारपीट की और चाकू निकालकर मेरे दांये कंधे एवं आंख के पास मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने मेरे कपड़े गलत काम करने की नीयत से फाड़ दिये, गलत काम करने का प्रयास किया। आरोपियों की साथी दिशा और सारिका भी विवाद करने पहंुच गई मेरे हाथ, पैर पकड़ लिये सभी के द्वारा गलत काम करने के लिये मकान मालिक द्वारा को उकसाया गया और जोर जबरदस्ती की जाने लगी। पूर्व में भी के घर में पले जानवर द्वारा डेढ़ साल की बच्ची को घायल किया गया था। उक्त मामले की शिकायत केंट थाने में दर्ज कराई थी उसी का राजीनामा करने के लिए आमीन खान दवाब बना रहा है।
केंट थाने में शिकायत दर्ज हुई पर आरोपियों के अनुसार
पीड़िता ने एसपी को बताया कि थाना केंट आारोपियों के कृत्यो की शिकायत की और लिखित में आवेदन भी दिया परन्तु मेरे कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आरोपियों ं ने मेरे घर में हमला करने व मेरी हत्या करने के उद्देश्य से प्रवेश किया और मारपीट की गई। मेरी लज्जा भंग करने सहित मुझे हत्या करने की नीयत से मेरी गर्दन मे चाकू से वार किए। आरोपियों द्वारा स्वयं के घर मे आपराधिक गतिविधियाँ गांजा जुआ, सट्टा संचालित किया जाता है परंतु पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।
इनका कहना है
शिकायत आई है, क्या मामला है इसकी जांच कराई जाएगी। इस संबंध में अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक