खेतों पर धावा बोलकर 200000 का टमाटर चुरा ले गए चोर,मालिक का रो रो कर बुरा हाल,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

images 94

तूफान और बारिश की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल चौपट हो गई. इसका असर बाजार में टमाटर की कीमत पर देखने को मिल रहा है. आसमान छूते रेट की वजह से किचन का बजट भी खराब हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस बीच कर्नाटक से टमाटर के चोरी होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला किसान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके खेत से ढाई लाख के टमाटर चोरी हो गए हैं. मामला कर्नाटक के हसन जिले का है. महिला किसान धरानी ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने टमाटर की फसल लगाई थी. लेकिन इससे पहले कि ये टमाटर बाजार तक पहुंच पाते, चोरों ने खेत से उन्हें साफ कर दिया.

किसान का आरोप है कि 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए. 2 एकड़ जमीन पर टमाटर उगाने वाली महिला किसान धरानी ने कहा कि वे फसल को काटने और इसे बाजार में ले जाने की योजना बना रहे थे क्योंकि बेंगलुरु में कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई थी.

images 93

उन्होंने कहा, हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेना पड़ा. हमारी फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची थीं. धरानी का कहना है कि चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर लेने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी.

महिला किसान द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक, चोरों ने दो एकड़ में फैले खेत में रात में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ढाई लाख रुपये के करीब की कीमत के टमाटर चोरी कर लिए और फरार हो गए. महिला किसान ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने ये फसल लगाई थी और अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. महिला ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में टमाटर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Also Read:RBI Latest News RBI ने किया 500₹ के नोट को लेकर बड़ा ऐलान,अगर आपके घर मे भी 500₹के नोट है तो जान ले यह पूरी खबर जाने पूरी डिटेल्स

Rate this post