जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

KATNI NEWS:- बाइक से कर रहा था गांजे की तस्करी ढीमरखेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, 1 किलो 500 ग्राम गांजा एवं बाइक जप्त

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, एएसपी मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को 1 किलो 500 ग्राम गाजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 10 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम सनकुई प्राथमिक शाला के सामने रोड खड़े युवक को घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम राजकुमार पटेल उर्फ रोहित निवासी ग्राम कुशयारी थाना मझगंवा का होना बताया, जिसकी मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर मोटर सायकिल की डिक्की में चौकड़ी से नारंगी एवं सफेद रंग के थैला में एक खाखी कलर के कागज से लिपटा एंव उसमें टेप लगा हुआ मिला। एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया गया आरोपी राजकुमार पटेल के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपी राजकुमार पटेल के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में निरीक्षक मो. शाहिद, एसआई एम एल करण, एएसआई जयचंद उईके, मनोज कुडापे, आरक्षक पंकज सिंह, अजय धुर्वे की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button