झिंझरी चौकी के पडुआ मोड़ के पास मिले गांजा तस्कर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिंझरी चौकी पुलिस ने शनिवार देर रात पडुआ मोड़ के पास पुलिस में और एक पुरुष को गंजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला एवं पुरुष के पास से जप्त किया गया साढ़े 22 किलो गांजा लगभग ढाई लाख का बताया जा रहा है। पकड़े गए महिला एवं पुरुष केवल हैंडलर मात्र हैं मुख्य आरोपी तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। गांजे की खेप मंगाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
इस तरह हुई करवाई
आगामी विधान सभा चुनाव को मद्दे नजर अवैध मादक पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता थाना माधव नगर एवं चौकी प्रभारी झिंझरी थाना माधवनगर के द्वारा शनिवार 9 सितंबर की देर रात बिलहरी निवासी 53 वर्षीय गुलाबिया नरगढिया तथा ग्राम रैपुरा निवासी 35 वर्षीय बसंत कोल को सफेद रंग की दो बोरिया लिए हुए गेट के पास पकड़ा गया। पुलिस को देखकर आरोपी असहज हो गये और इधर उधर छुपने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। उनके पास से करीबन 22 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमत लगभग 2,25,000 रुपये बताई जा रही गई।
उड़ीसा से लाए
सूत्र बताते हैं कि दोनों आरोपी केवल हैंडलर मात्र है, जो गांजा के मुख्य आरोपी के कहने पर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कि आरोपी एनकेजे के पास ट्रेन से उतर गए थे और ऑटो से गांजे की खेप लेकर मुख्य आरोपी को देने जा रहे थे, इसी बीच पड़वा मोड़ के पास पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
उक्त करवाई में थाना प्रभारी निरी. मनोज गुप्ता थाना माधवनगर, चौकी प्रभारी झिंझरी महेंन्द्र जायसवाल, सउनि संतोष सिंह, प्र.आर नीलेश दुबे, आर. रविन्द्र दुबे, आर. शिव पटेल, आर. मणि सिंह और दीपक तिवारी, आर. आदर्श सिंह बघेल, आर. पल्लवी मिश्रा, आर. नीलम केशरवानी, आर. सुरेश कोरी एवं सायबर प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।