जबलपुर सांई स्पोटर्स क्लब में कराते खिलाड़ी को तालीबानी सजा: सीनियर खिलाडिय़ों ने कूलर की राड से बेहोश होने तक पीटा
16 साल का नाबालिग खिलाड़ी दर्द से कराहता रहा पर भारतीय खेल प्राधिकरण अधिकारियों ने नहीं ली खबर
जबलपुर, यशभारत। रानीताल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल में 16 साल के कराते खिलाड़ी को तालीबानी सजा दी गई। सीनियर खिलाडिय़ों ने कूलर की राड से नाबालिग को बेहोश होने तक पीटा। नाबालिग खिलाड़ी के पीट में गंभीर चोट के निशान है। पूरा मामला 4 मार्च शनिवार का है, नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था तभी सीनियर खिलाड़ी उसके पास आए और मारना पीटना शुरू कर दिया। सीनियर खिलाडिय़ों की गुंडागर्दी को देखते नाबालिग के साथी भाग खड़े हुए। इस पूरे प्रकरण में भारतीय खेल प्राधिकरण (सांई स्पोटर्स क्लब) की लापरवाही सामने आई है, अधिकारियों द्वारा घटना की जानकारी से पुलिस को अवगत नहीं कराया गया और न ही घायल खिलाड़ी का इलाज कराया गया।
बैतूल सदर निवासी अमरनाथ शाह ने यशभारत को बताया कि 16 साल का बेटा बहुत अच्छा कराते खिलाड़ी है उसका सिलेक्शन जबलपुर रानीताल स्थित सांई स्पोर्टस क्लब में पिछले साल हुआ है। 4 जनवरी को बेटे का जन्मदिन था उससे बात हुई तो उसने जानकारी दी कि सीनियर छात्रों ने बुरी तरह से बगैर बात के पीटा है। घटना की शिकायत कहीं भी नहीं करने की धमकी दी है। बेटे के साथ हुई मारपीट की जानकारी सांई स्पोर्टस अधिकारियों से ली गई तो उनका कहना था कि मामूली झड़प हुई लेकिन बेटे ने जो फोटो भेजे है उसमें इस तरह से मारा गया कि जिसे वह आतंकवादी हो। पूरी पीट लाल है, उससे सोते नहीं बन रहा है।
अच्छा खेलने की सजा दी गई
पिता अमरनाथ का आरोप है कि उसका बेटा बहुत बढिय़ा कराते खिलाड़ी है और कई बार खेलने को लेकर उसकी सीनियर खिलाडिय़ों से उसकी बनती नहीं थी। शायद इसी को लेकर सीनियर खिलाडिय़ों ने उसको कूलर की राड से पीटा है। पिता ने बताया कि उसे जानकारी लगी है कि सीनियर खिलाड़ी हर्ष, राणा शमसेर और आर्यन प्रताप द्वारा जन्मदिन के दिन बेटे से विवाद किया गया और फिर सबके सामने उसे पीटा गया।