SPMCHP231-2 Image
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

11 तारीख को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर

जबलपुर,यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के छात्र संगठन( जूडा) ने आज अपनी बैठक की ,और बैठक में 9 तारीख से होने वाली हड़ताल के विषय में चर्चा की। ज्ञात हो कि जूडा अपनी माँगों से जुड़ा पत्र अधिष्ठाता के समक्ष पहले ही प्रस्तुत कर चुका है , इसी सिलसिले में हड़ताल की सुगबुगाहट तेज होती देख कॉलेज प्रशासन ने एक अजीबोगरीब कदम उठाया,जिसके अंतर्गत उन्होंने कुछ जूनियर डाक्टरों के खाते में 15 दिन का वेतनमान डाल दिया। वैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज प्रशासन के इस कदम से आने वाली हड़ताल पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा, और हड़ताल का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

4cfe4369 5e7f 4650 a81c 125e854907ca

हड़ताल में जूडा संघ की प्रमुख माँगे इस प्रकार है।।

1.सभी जूनियर डाक्टरों को उनका जनवरी माह के पहले का पूरा वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए अर्थात नवंबर एवं दिसंबर माह का पूर्ण वजीफ़ा तत्काल प्रभाव से दिया जाए।।
2. प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टर्स का 3 से 4 माह का बकाया वजीफ़े का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए।।
3. यह लिखित में आश्वासन दिया जाए कि आगे से प्रत्येक माह की 5 तारीख तक सभी जूनियर डॉक्टर्स के वेतन का भुगतान सुचारु रूप से किया जाएगा।।
4. इंटर्न डॉक्टर्स को 5 महीने से उनका स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया गया है, उनका भी भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए।।।
इन तमाम माँगों के पूरा ना होने तक जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी रहेगी।
9 जनवरी एवं 10 जनवरी को ओपीडी सेवाएं बन्द रहेंगी और 11 जनवरी से आकस्मिक सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी।।।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image