जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर रेडक्रास सोसायटी- राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

जबलपुर, यशभारत। भारतीय रेडक्रास सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा की वार्षिक सभा की बैठक विगत दिवस 01 मार्च 2024 को राजभवन भोपाल में सुबह 11 बजे आयोजित हुई। इस गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल महोदय मंगूभाई पटेल एवं माननीय चेयरमेन डा. गगन कोल्हे जी ने की। सर्वाधिक एक दिवसीय रक्त संग्रह, नि:क्षय मित्र बनाना, गरीबों के उपचार एवं आर्थिक सहायता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जबलपुर रेडक्रास सोसायटी को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जबलपुर रेडक्रास सोसायटी की तरफ से राज्य स्तरीय सदस्य डॉ. राजीव सक्सेना ने महामहिम राज्यपाल से प्राप्त किया। इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन एवं सचिव आशीष दीक्षित एवं रेडक्रास सोसायटी के सभी सदस्यों को जाता है।