जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ओवरलोडिंग करते दो ट्रक जब्त, सवा लाख जुर्माना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक माल लाद कर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। कार्यवाही के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा दो ट्रक चालकों को क्षमता से अधिक माल लेकर जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने उन्हें क्षमता से अधिक माल लोड करके परिवहन करने का दोषी पाते हुए उनके खिलाफ लगभग सवा लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। चैकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन चालक को क्षमता से 3 टन अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाया गया। जिसका ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 16 एच 2374 एवं एक अन्य ट्रक वाहन चालक को क्षमता से 7 टन अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाया गया। जिसका ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 20 जीएएच 0571 के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को माननीय सीजेएम न्यायालय विकास चौहान के यहा पेश किया गया । जिसमे माननीय न्यायलय द्वारा वाहन चालको एवं वाहन मालिकों को 1 लाख 21 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Related Articles

Back to top button