JABALPUR NEWS:- कृषि उपज मंडी में मन मर्जी का खेल :- आवक शाखा की मैडम छुट्टी पर तो कार्यालय की आवक बंद

जबलपुर, यश भारत । कृषि उपज मंडी जबलपुर कार्यालय की व्यवस्थाएं बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे चल रही है। जबलपुर मंडी की आवक शाखा में पदस्थ एक महिला कर्मचारी पूरे कार्यालय को अपनी सुविधाओं के हिसाब से चलती हैं। जिस दिन मैडम कार्यालय में नहीं आती हैं उसे दिन कार्यालय की आवक शाखा मानो बंद हो जाती है। चाहे पत्र मंडी बोर्ड से आए या कलेक्टर कोई जानकारी मंडी में भिजवाए वह मैडम की गैर मौजूदगी में रिसीव नहीं हो सकती। जिस दिन मैडम छुट्टी पर चली जाती हैं उसे दिन कार्यालय तो पूरा खुला रहता है लेकिन कागजी काम मैडम के साथ ही छुट्टी पर चले जाते हैं। इस पूरे मामले में चाहे मंडी के अधिकारी हो या कर्मचारी कोई भी खुलकर बात करने तैयार नहीं है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आवक शाखा में है तेनाथी
जानकारी के मुताबिक उक्त चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की ड्यूटी कृषि उपज मंडी जबलपुर कार्यालय की आवक शाखा में की गई है। जहां वे मंडी में आने वाले सभी दस्तावेजों को रिसीव करती हैं और संबंधित अधिकारियों तक पहुचाती हैं। लेकिन जिस दिन मैडम अपनी टेबल पर मौजूद नहीं होती है उसे दिन कर्मचारी क्या अधिकारी भी बाहर से आने वाले दस्तावेजों की आवक लेने तैयार नहीं होते। साथ ही साथ मैडम की छुट्टी पर जाने पर किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं है कि उनकी जगह पर उनका काम किसी और कर्मचारियों को सौंप दिया जाए।
कृषि उपज मंडी जबलपुर में इस तरह की व्यवस्थाएं नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसी कोई बात सामने आ रही है तो मैं इस विषय में मंडी सचिव से बात करके उसे तत्काल दुरुस्त करवाऊगा।
पीके सेन गुप्ता
कृषि उपज मंडी प्रभारी/ एसडीएम जबलपुर