जबलपुरबिज़नेसमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- जबलपुर में सोने-चांदी के भाव: चांदी में 300 रूपए का उछाल तो सोना 400 रूपए हुआ मंहगा

जबलपुर, यशभारत। आज यानी सोमवार (18 सितंबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सराफा बाजार के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के दाम 400 रूपए बढ़कर 61 हजार 100 रुपए पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की बात करें तो 74500 पहुंच गई है। जबकि बीते दिनों चांदी की कीमत 74200 थी। श्रीबालाजली गोल्ड के संचालक अकलंक जैन ने बताया कि कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढऩे लगेगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोडऩे के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। यही वजह है कि सोने 60 और चांदी तो 70 हजार से रेट से कम नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel