JABALPUR NEWS- मझौली में अधेड़ बका लेकर मचा रहा था आतंक पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यशभारत। आज सुबह मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीताल निवासी एक 50 वर्षीय अधेड़ बका लेकर आतंक मचा रहा था ग्रामीणों मैं दहशत व्याप्त हो गई काफी देर तक चले इस आतंक की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा एएसआई रामसनेही पटेल हमरा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां से आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीताल का रहने वाला 50 वर्षीय शातिर बदमाश सुखलाल उर्फ नम्मी बर्मन पिता विश्राम बर्मन के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं आज सुबह है बका लेकर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रहा था जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया यहां तक की रानीताल चौराहे पर उसके आतंक से कुछ देर के लिए सन्नाटे की स्थिति निर्मित हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस के पहुंचते ही शातिर बदमाश ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया पुलिस द्वारा बका जप्त करते हुए उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली।