जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- यहां तो हद कर दी मेडिकल यूनिवर्सिटी अफसरों ने: जनवरी 2022 में पीबीसी नर्सिंग फस्र्ट ईयर परीक्षा का टाइम टेबिल घोषित कर दिया

सोशल मीडिया पर जारी हुए पीबीसी नर्सिंग फस्र्ट ईयर और एमडीएस टाइम टेबिल को लेकर छात्र भ्रमित

जबलपुर, यशभारत। कभी बिना परीक्षा में बैठे पास होने अवकाश में अधिकरी से एक समय में दो कार्य पूर्णांक से प्राप्त अंक देने जैसी गलतियां करने वाली यूनिवर्सिटी अब पुनः घेरे में है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीबीसी नर्सिंग फस्र्ट ईयर और एमडीएस परीक्षा टाइम टेबल का है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दोनों परीक्षाओं के टाइम टेबिल में जो माह निकल चुका है उसमें परीक्षाएं आयोजित कराने का उल्लेख है। यही नहीं एमडीएस परीक्षा दिसंबर 2023 में कराने का टाइम टेबिल जारी किया गया है।

Untitled 2 copy 1
सोशल मीडिया पर जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबिल

जनवरी को बीते 8 माह हो गए हैं
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विवि के जिम्मेदार अधिकारी परीक्षा कार्य को मजाक में ले रहे हैं। सोच कर थोड़ा आचंवित हो गए होगे की जो माह आज से 8 माह पूर्व निकल गया यदि उस माह में परीक्षा कराने का टाइम टेबल जारी किया गया है। मगर मेडिकल विश्वविद्यालय में सब कुछ संभव है दरअसल मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा 24-9-2022को घोषित चइेबदनतेनपदह 1ेज लमंत की समय सारिणी जिसमे 20-12-22से परीक्षा शुरु होगी मगर आगामी परीक्षा जनवरी 2022 तक चलेगी साथ ही उके .1 और 2वर्ष की परीक्षा तिथि दिसंबर 2023 घोषित कर दी जिससे छात्र भ्रमित और यूनिवर्सिटी को हास्य का पात्र बना दिया।

विवि में लापरवाही पर लापरवाही हो रही है
मप्र आयुर्विज्ञान विवि में यह पहली दफा नहीं है कि परीक्षा जैसे कार्यों में गलती हो रही है इससे पहले कई बार गलतियां हुई। बाबजूद ऐसे अधिकारियों को परीक्षा संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई जो खुद दागी है। लापरवाही को लेकर विवि अलग तक किए जा चुकें है। अधिकारियों के कारण दोनों परीक्षा के विद्यार्थी परेशान है कि उनकी परीक्षा कब होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel