JABALPUR NEWS:- भाजपा नेत्री ने बरेला थाना प्रभारी की चुनाव आयोग से शिकायत
टीआई के रहते हुए शांति पूर्ण नहीं होंगे चुनाव, हटाया जाए
जबलपुर, यशभारत। भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ने बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर की शिकायत चुनाव आयोग से की है। शिकायत में भाजपा नेत्री ने कहा कि टीआई के रहते हुए क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न होना संभव नहीं है, इनके तबादला तत्काल किया जाए। भाजपा नेत्री ने कहा कि बरेला थाना प्रभारी एक दल विशेष का काम कर रहे हैं, क्षेत्र में खुलेआम शराब बंटवाई जा रही है, लोगों को परेशान किया जा रहा है।
शराब माफिया को सरंक्षण दे रहे टीआई
भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य रानू साहू ने बताया कि बरेला थाना प्रभारी की मनमानी से पूरी जनता परेेशान है, शराब बेचने वाले बदमाशों को खुला सरंक्षण दिया जा रहा है। बीते दिनों बम्हनी ग्राम पंचायत में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पास किया जिसकी एक प्रति थाना बरेला को पहुंचाई गई और कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया।
अभद्र तरीके से बात करते हैं थाना प्रभारी
भाजपा नेत्री ने बताया कि थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर अमर्यादित तरीके से बात करते हैं, पिछले दिनों शराब माफिया के गुर्गों द्वारा बम्हनी ग्राम पंचायत में गांव के कुछ लोगों से विवाद किया गया इसकी शिकायत जब टीआई को दी गई तो वह उखड़ गए उनका कहना था कि ऐसे बहुत से जनप्रतिनिधि देखें। गांव का मामला गांव में ही निपटाया जाए।
एडीशनल एसपी के सामने अभद्रता
जिला पंचायत सदस्य रानू साहू ने बताया कि उनके पति जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष बंटू साहू पिछले दिनों एडीशनल एसपी के पास पूरे मामले की शिकायत करने पहुंचे थे वहीं थाना प्रभारी बरेला पहुंच गए। वहां पर पति के साथ टीआई ने गलत तरीके से व्यवहार किया साथ ही पुराने मामले में जबरन पति का नाम लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने बेज्जत किया।