भारत इस 76वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देश के कई इलाकों से तिरंगा झंडा फहराने की तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में एक तस्वीर यूरोप (Europe) महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस (Mount Elbrus) से आई है, जहां जिले के अंकित सेन ने यूरोपीय महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया. अंकित ऐसा कर जबलपुर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है.।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अंकित ने 5.30 बजे यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस 5642 मीटर मैं जा कर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया है । इस दौरान अंकित ने कहा कि आप साब की दुआ प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहे ।