जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

Jabalpur Crime : ससुराल वाले गर्भवती को नहीं देते भोजन, बनाया बंधक

 जबलपुर, । शादी के बाद पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ित किया। कई बार महिला के मायके वालों ने मोटी रकम दी, लेकिन ससुराल वालों की भूख और बढ़ गई। मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला को खाने के लिए खाना नहीं दिया जाता। उसे बाथरूम में बंद रखा जाता। उसे घर से भगा दिया। तब रविवार को महिला चरगवां थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

2021 में लॉक डाउन के वक्त धूमा सिवनी निवासी राहुल राय के साथ हुआ था विवाह

पुलिस ने बताया कि महिला का विवाह 2021 में लॉक डाउन के वक्त धूमा सिवनी निवासी राहुल राय से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति समेत ससुर और सास समेत देवर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे थे। मायके वालों ने दो बार 50-50 हजार और तीन बार 30 से 40 हजार राहुल को दिए।

आठ माह की गर्भवती हुई, फिर मायके से 50 हजार लाने का दबाव बनाया

महिला आठ माह की गर्भवती हुई, तो फिर उस पर मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया गया। वह मांग पूरी नहीं कर पाई, तो ससुराल वाले कई-कई घंटे तक उसे बाथरूम में ताला लगाकर बंद रखने लगे। उसे न तो दिन में खाना देते और न ही रात में। मांग पूरी न होने पर शनिवार को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button