कार वाशिंग… जुनूनी युवकों को काम की कमी नहीं: बेरोजगारी की चर्चा के बीच कार वाशिंग करके सैकड़ों युवाओं ने तलाश लिया रोजगार

जबलपुर, यशभारत। इस देश में बेरोजगारी की चर्चा आम है। काम करने वालों को रोजगार की कमी नहीं है ।शहर में एक ऐसा रोजगार फल फूल रहा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। हर आदमी चाहता है उसके कपड़े, जूते ,गाड़ी स्वच्छ रहे ।कपड़े जूते, गाड़ी, व्यवस्थित रहे।पहले मां-बाप के जूते में पॉलिश बच्चे कर दिया करते थे। उस वक्त पर कार एक सपना हुआ करती थी, लोग स्कूटर और मोटरसाइकिल से अपना जीवन यापन करते थे। अपना वाहन स्वयं साफ करके खुश होते थे। समय बदला और एक घर में चार-चार कार होने लगी । अब इस बदले हुए दौर में गाड़ी साफ करने का वक्त नहीं रहा। इन स्थितियों में युवक जो रोजगार की तलाश में भटक रहे थे उन्होंने देखते ही देखते अपना घर छोड़कर लोगों के घरों में जाकर कार की सफाई करने लगे और हर माह 2000 से 3000 धुलाई का पैसा लेने लगे। ऐसा ही एक युवक विकास से इस प्रतिनिधि की मुलाकात हुई । बातों बातों में बताया कि एक दिन में 50 गाड़ी चमाचम करते हैं और लगभग 50 हजार की मासिक आय होती है । जबलपुर में हर क्षेत्र में लोग इस रोजगार में लगे हैं जिनके पास ज्यादा कार हैं वह इन लोगों को मासिक वेतन पर अपने पास रख रहे हैं।

एक सप्ताह में वैक्यूम क्लीनर से सफाई
विकास बताते हैं कि हर माह 2000 से 3000 तक के पैकेज में वह कार की सफाई करते हैं जिसमें की एक सप्ताह में एक कार वैक्यूम क्लीनर से भी सफाई की जाती है। ऐसे युवा कहते हैं कि कार को साफ करना सबसे जरूरी होता है। आमतौर पर कई लोग इसको सबसे बड़ा काम समझते हैं या फिर उनको पसंद ही नहीं होता। जिसके कारण लोग बाहर से भी अपनी कार को साफ करना जरूरी समझते हैं।
बढ़ता है कार का माइलेज
आगे विकास कहते हैं अगर आप रोजाना अपनी कार साफ नहीं कर सकते, और इसकी सफाई के लिए आपने किसी को काम पर भी नहीं रखा है, तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार कार की सफाई जरूर करना चाहिए. कार की सफाई उसके माइलेज को बढ़ाने में भी मदद करती है. कार का साफ-सुथरा एक्सटीरियर उसके एयरोडायनामिक्स पर असर डालता है और इसके रिजल्ट में बढिय़ा माइलेज मिलता है.जिसका हम सभी द्वारापूरा ध्यान रखा जाता है
सुबह 7बजे से 11 तक काम का होता है पीक आवर्स
विकास जैसे और भी युवा इस क्षेत्र में अपना रोजगार तलाश रहे हैं और बाकायदा अपनी मेहनत की दम से महीने में कम से कम 40 से 50 हजार रुपए कमा रहे हैं इनका कहना है कि सुबह 7:00 बजे से इनका काम शुरू हो जाता है और लगभग सुबह 11 – 12 बजे तक यह काम करते हैं इस दौरान कम से कम 40 से 50 गाड़ी 1 दिन में निपटा लेते हैं।