जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल के 819 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई, 69 हजार तक है सैलरी

आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. अभी केवल इन वैकेंसी का नोटिस प्रकाशित किया गया है, रजिस्ट्रेशन शुरू होने में अभी वक्त है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.

नोट कर लें जरूरी तारीखें

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 819 पदों पर भर्ती होगी. ये पद कुक, वेटर कैरियर, वेटर (किचन सर्विसेज) के हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 2 सितंबर 2024 से और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 1 अक्टूबर 2024. समय-सीमा के अंदर अप्लाई कर दें.

ये हैं जरूरी वेबसाइट

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.itbpolice.nic.in. यहां से आप इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी पा सकते हैं.

कौन कर सकता है इन भर्तियों के लिए अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसने फूड प्रोडक्शन या किचन में एनएसएफक्यू लेवल – 1 का डिप्लोमा लिया हो. एझ लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. पात्रता संबंधी दूसरे डिटेल वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल किचन सर्विसेस रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत निकली वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.

कुल पद – 819

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए पद – 697

महिला कैंडिडेट्स के लिए पद – 122

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी. इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे कई राउंड शामिल हैं. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने वाला का चयन ही अंतिम होगा.

कितना लगेगा शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. एससी, एसटी, ईएसएम और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इन पदों के बारे में दूसरे जरूरी डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App