Ladli Behna Yojana:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को दी बड़ी खुशखबरी,इस दिन आएगी लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त,जाने अपडेट
Ladli Behna Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से काफी सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। इन स्कीम की तहत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हाल ही में खबर आ रही हैं कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्कीम लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी होने के बाद राज्य की महिलाओं को दूसरी किस्त का जोरों से इंतजार है। इसको लेकर महिलाएं ये सोच रही हैं कि योजना की दूसरी किस्त कब तक आएगी। ऐसे में जानकारी मिली हैं कि इस स्कीम की दूसरी किस्त जुलाई के महीने में महिलाओं के खाते में क्रेडिट की जाएगी। इस किस्त को मध्य प्रदेश के सीएम खुद जुलाई में इस किस्त को ट्रांसफर करेंगे।
इस तारीख तक खाते में आएगा किस्त का पैसा
सीएम शिवराज सिंह चौहान इस जुलाई को बहनों के खाते में स्कीम की दूसरी किस्त के पैसों का भुगतान करेंगे। उन्होंने 10 जून को पात्र महिलाओं को खाते में 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। उसके बाद से ये तय किया गया था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
सीएम ने कम कर दी आवेदन करने वालों की आयु
वहीं लाडली बहन योजना के लिए विवाहित पात्र महिलाओं की उम्र को कम कर दिया है। इससे पहले स्कीम के लिए आयु 23 साल तय की गई थी। जिसे कम करके 21 साल कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर से नए फॉर्म भी भरें जाएंगे। जिसमें 21 साल की पात्र बहनें भी आवेदन कर सकती हैं।
जानिए लाड़ली बहना योजना क्या है?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की लाड़ली लक्ष्मी योजना के जैसे ही राज्य की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत 21 साल से 60 साल की शादूशुदा महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये दिया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य राज्य की मूल निवासी महिलाओं को आर्थक रूप से सक्षम करना है। इस स्कीम का लाभ विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति आदि महिलाओं को मिलेगा।
Also Read:Share today News : शुक्रवार दिन निकलते ही प्रमोटर्स ने बेची 24.2% की हिस्सेदारी जाने पूरी खबर