जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भारत ने हॉकी मे जीता ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती की हार पर लगा मरहम

InShot 20240808 193724408 1

जबलपुर यश भारत। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को स्पेन को 2-1 से हराकर यह मेडल जीता. भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल ही जीता था. ओवरऑल यह भारत का ओलंपिक में 13वां मेडल है. इनमें 8 मेडल तो गोल्ड ही हैं.स्पेन के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे. उन्होंने मैच में दो गोल किए. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को ओलंपिक मेडल से विदाई दी. भारत की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी मैच है. इसके बाद वे संन्यास ले लेंगे.

IMG 20240808 194143

                पहले क्वार्टर में नहीं हुआ गोलnavbharat times 112364920

भारत और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर में जोरदार टक्कर हुई. दोनों टीमों ने एकदूसरे पर हमले किए लेकिन गोल कोई नहीं कर सका. आखिरकार पहला क्वार्टर 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ है.   

        स्पेन ने मैच का पहला गोल किया Screenshot 2024 08 08 19 48 28 86 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

स्पेनिश टीम को दूसरे क्वार्टर के 12वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला. स्पेन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और गोल करके भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली. स्पेन की ओर से मार्को मिरालेस ने गोल किया.

          भारत ने दूसरे क्वार्टर में दागा गोलScreenshot 2024 08 08 19 51 20 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

भारत ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में बराबरी का गोल दागा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोलकर भारत को बराबरी दिलाई. जब हॉफ टाइम हुआ तो स्कोर 1-1 से बराबर था.

               भारत 2-1 से आगे हुआimages 3 5

-भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल कर मैच में बढ़त बना ली. भारत ने यह गोल भी पेनाल्टी कॉर्नर से किया. एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. भारत ने 33वें मिनट में गोल दागा.भारत ने लीड लेने के बाद मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. टीम इंडिया भले ही और गोल नहीं कर सकी, लेकिन उसने स्पेन को भी गोल नहीं करने दिया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button