जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पवन एक्सप्रेस में नाबालिगों को बंधक बनाकर काम कराने ले जा रहे थे मुंबई

अंतर्राज्यीय मानव गिरोह जी.आर.पी. की गिरफ्त में

जबलपुर यशभारत/
पवन एक्सप्रेस मैं बिहार से एक दर्जन नाबालिगों को बंधक बनाकर मुंबई ले जाने वाले गिरोह को रेल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेते हुए उनके अग्रिम कार्रवाई की गई इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद को बचपन बचाओ आनंदोलन के काडिनेटर सलमान मंसूरी से सूचना मिली कि ट्रेन नम्बर 11062 पवन एक्स. जो जयनगर से मुम्बई जाती हैं जिसमें एक व्यक्ति 5 नाबालिक बच्चो एवं 7 बालिक बच्चो को काम कराने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर बदमाश अपने साथ मुम्बई लेकर जा रहा हैं । ऐसी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को व रेल सुरक्षा बल कमांडेंट अरुण त्रिपाठी प्लेटफार्म नम्बर 1 पर उपस्थित होकर जी.आर.पी व आर.पी.एफ. की टीमें गठित कर संयुक्त रुप से ट्रेन रेलवे स्टेशन जबलपुर आने पर दोनो ओर से सघन चैकिग कराई गयी । जिसमें आगे के जनरल कोच में काम करने के उद्देश्य से गया (बिहार ) से मुम्बई बंधक बनाकर ले जाये जा रहे कुल 05 नाबालिक बच्चे जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष हैं एवं बालिक बच्चे जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष हैं जिनसे पूछताछ की गयी जिन्हौने छोटू पासवान द्वारा बहला फुसलाकर मुम्बई ले जाना बताया हैं जिसके आधार पर बंधक बनाकर ले जा रहा बदमाश छोटू पासवान पिता मुनारी पासवान उम्र 30 साल निवासी गडेरिया रानीगंज थाना इमानगंज जिला गया (बिहार)के चंगुल से मुक्त कराया जाकर आरोपी को अपराध धारा 370 ,भा.द.वि.,75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी के कब्जे से मुक्त कराये गये बालको को बाल कल्याण समिति जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जागृति सेंटर जबलपुर में रखा गया हैं । आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि विशाल मेरे गाँव का है जिसे मै जानता हूं विशाल ने अन्डर ग्राउड बी.एस.एन.एल टावर में काम करने के उद्देश्य से मुम्बई बुलाया हैं । प्रत्येक बच्चो की रेल टिकिट हेतु 10000 रु. मेरे फोन पे पर भेजे गये हैं और मेरे द्वारा टिकिट कराया गया हैं ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. द्वारा की गयी उक्त संयुक्त कार्यवाही में जी.आर.पी.- निरीक्षक शशि धुर्वे ,उ.नि. आकांक्षा सिंह ,स.उ.नि. आर.एस. शुक्ला , स.उ.नि. सुशील सिंह, स.उ.नि. प्रीतम कुलस्ते, प्र.आर.अजय श्रीवास्तव ,प्र.आऱ.धीरेन्द्र सिंह,प्र.आर. संतोष कुशवाहा, प्र.आर.सतेन्द्र सिंह , प्र.आर.रामजी गोस्वामी , प्र.आर.कृष्णकातं तिवारी , प्र.आर.मनोज मिश्रा ,आर. शान्तम् गर्ग ,आर. बचन सिंह , आर.मो. रईश ,आर. टीकाराम ,आर.दीपक द्विवेदी
आर.पी.एफ.- निरीक्षक इरफान मंसूरी,निरीक्षक विपिन कुमार ,उ.नि. सुनीता जाट ,अनामिका मिश्रा ,आर. प्रवीण उपाध्याय ,सुमित यादव ,देशराज जाट की सराहनीय भूमिका रही हैं जिन्हे पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button