जबलपुर में 4991 पंच-18 सरपंच और 2 जनपद सदस्य निर्विरोधः 89 पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का फार्म निरस्त

जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव के नामांकन और नाम वापसी की कार्यवाही होने के बाद प्रशासन ने पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के निर्विरोध संख्या, और निरस्त फार्मों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिले में 4 हजार 991 पंच, 18 सरपंच, 2 जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि 89 पंच-सरपंच और जनपद-जिला पंचायत सदस्यों के फार्म निरस्त किए गए हैं।
7 जनपद पंचायतों में कुल 527 ग्राम पंचायत
जिले में 7 जनपद पंचायत पनागर, कुंडम, बरगी, सिहोरा मझौली, पाटन व शहपुरा हैं। जिसमें कुल 527 ग्राम पंचायतें हैं। इन्हीं पंचायतों में से 11 पंचायतें नई है। जिसमें पहली बार चुनाव होगा। चुनाव में कुल 1,472 मतदान केंद्रों की संख्या है। जहां पनागर में ग्राम पंचायतों की संख्या 62 कुंडम में 68, बरगी में 80, सिहोरा में 60, मझौली में 90, पाटन में 83, व शहपुरा में 84 ग्राम पंचायतों की संख्या है।

पंचायतों में करीब 8 लाख मतदाताओं की संख्या
सातों जनपद की कुल 527 पंचायतों में मतदाता की कुल संख्या 7,90,959 हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 4,03,781 महिला मतदाता 3,87,126 शामिल है। जिसमें सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या ग्राम पंचायत शहपुरा में करीब 1,39,062 व सबसे कम मतदाताओं की संख्या पनागर में 93,990 है।
इन पंचायतों में है इतने गांव
जनपद पंचायत पाटन में सर्वाधिक 243 गांव हैं। वहीं सबसे कम संख्या का गांव सिहोरा जनपद पंचायत में है जिसमें कुल 144 गांव हैं। जबकि जबलपुर बरगी जनपद पंचायत में 186 पनागर में, पनागर में 192, कुंडम में 199, शहपुरा में 239 व मझौली में कुल 226 गांव हैं।
14 व 15 जुलाई को परिणाम की घोषणा
10 जून को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव की मतगणना चुनाव के 3 दिन बाद की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की मतगणना 28 जून व द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को संपन्न होगी। वही 10 दिन बाद 14 जुलाई को दोनों चरणों के पंच सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा की जाएगी। साथ ही 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य की घोषणा की जाएगी।
पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित किए जा चुके हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।