सुशासन की जानकारी लेने कार्यशाला में शामिल हुए आईएएस,आईपीएस,आईएफएस अफसर

जबलपुर, यशभारत। कमिश्नर बी. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आज मध्यप्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति को प्रभावी बनाने के लिये एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला में 35 से कम आयुवर्ग के आईएएस,आईपीएस,आईएफएस व राज्य सेवा के राजस्व, पुलिस व लेखाधिकारी शामिल हैं। कार्यशाला में मध्यप्रदेश के युवाओं को नवप्रवर्तन के साथ सक्षम बनाने के लिये 8 समूहों का निर्माण किया गया।प्रत्येक समूह युवाओं को सक्षम बनाने के लिये अपने सुझाव देंगे। इन समूहों में शिक्षा एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विकास, मेरा मध्यप्रदेश मेरा गांव,कला साहित्य संस्कृति विरासत एवं विविधता, युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य, पर्यावरण के प्रति हमारा उत्तरदायित्व एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता,जीवन के लिये खेल तथा समावेश एवं न्याय संगतता विषय शामिल हैं। कलेक्टर सभा कक्ष में सभी ग्रुप अपने-अपने विषयों पर नवाचारों व सुझावों को लेकर पर मंथन कर रहे हैं।