
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस एवं राहगीरों के बीच हटा पाई होने की घटना सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को रात के वक्त कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान मौके से गुजर रहे वाहन चालकों एवं पुलिस के बीच विवाद हो गया। जो धीरे-धीरे हाथापाई पर आ गया।
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया । मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए
वहीं पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए है
कुछ देर बाद आपसी समझौते से मामले को समाप्त कर लिया गया