जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

हाउसफुल सुपर स्पेशलिटी का होगा विस्तारः नवनियुक्त डीन नवनीत सेक्सना ने तैयार की रूप रेखा

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज के नवनियुक्त डीन डाॅक्टर नवनीत सक्सेना ने पदभार ग्रहण करने के पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल परिसर में संचालित हो रहे सुपर स्पेशिलटी हाॅस्टिपटल और कैंसर अस्पताल के विस्तार की रूप रेखा तैयार कर ली है। श्री सक्सेना ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि काॅलेज की पीजी सीटी बढ़ाने के लिए प्रयास होंगे साथ ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हो इसमें काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिससे साफ है कि लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों में बढ़ा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 

WhatsApp Image 2024 04 17 at 14.06.24
पहले संभाल चुका पद तो कोई परेशानी नहीं
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डाॅक्टर नवनीत सक्सेना ने कहा कि इससे पहले वह अधिष्ठाता की जिम्मेदारी संभाल चुकें हैं इसलिए कैसे काम करना है यह अच्छी तरह से मालूम है। जबलपुर का नाम स्वास्थ्य सुविधाओं में सबसे आगे रहे इसके लिए पूरे स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।

मंगलवार को संभालेंगे पदभार
नवनियुक्त डीन डाॅक्टर नवनीत सक्सेना ने यशभारत से चर्चा में बताया कि मंगलवार को जबलपुर आकर डीन का पदभार संभालेंगे इसके साथ ही काॅलेज और अस्पताल के स्टाफ के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें मरीजों से जुड़ी व्यवस्थाओं के साथ काॅलेज विद्यार्थियों को बेहतरी के लिए चर्चा की जाएगी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button